Welcome to NATION VOICE News Channel. Nation Voice channel is all about Latest News, politics news, entertainment news, sports news, social media news, movie reviews, opinion news and more.
आगरा। 'मैं तुम्हें 20 दिन का समय दे रहा हूं। 20 दिन बाद तुम्हें गोली मार दूंगा।' आरोपी ने यह शब्द ईद के दौरान घायल युवक से कहे थे, जो उसने शुक्रवार को सच कर दिखाया। इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई उचित कार्रवाई न होने से युवक ने इस घटना को अंजाम दे दिया। यह कहना है गोली से घायल युवक के पिता का। मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के नगला मेवाती का है। सुबह लगभग 10:30 बजे थे। आमीन गारमेंट्स की दुकान पर बैठा हुआ था। तभी शाहरुख नाम का युवक आया और दुकान पर बैठे आमीन को गोली मार दी। गोली आमीन के पैर में लगी। गोली चलते ही आसपास अफरा तफरी मच गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से घायल आमीन के माता-पिता बुरी तरह से डर गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी शाहरुख से कुछ दिनों पहले बेटे की कहासुनी हो गई थी। उसके बाद शाहरुख ने ईद के दौरान बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि मैं तुम्हें 20 दिन का समय दे रहा हूं। उसके बाद तुम्हें गोली मार दूंगा। आज उसने घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित के पिता का कहना है कि जब शाहरुख ने जान से मारने की धमकी दी थी तो क्षेत्रीय चौकी और थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिसके चलते आरोपी के हौसले बुलंद हो गए और उसने आज इस घटना को अंजाम दे दिया। इस मामले में एसीपी सदर कृष्णा राय का कहना है कि घटना सुबह लगभग 10:30 बजे की है। दुकान में बैठे युवक को गोली मारी गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की धर-पकड़ के लिए टीमें लगा दी गईं हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आगरा पुलिस ने चांदी गबन के मामले में फरार चल रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 किलो चांदी बरामद किए गए हैं। इस मामले में पहले चांदी कारीगर जेल जा चुका है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि करीब छह माह पहले हरीपर्वत थाने में चांदी कारोबारी द्वारा 145 किलो चांदी गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें चांदी कारोबारी ने कारीगर शिवम को आरोपी बनाया था। पुलिस ने आरोपी कारीगर शिवम को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर 80 किलो चांदी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद बाकी चांदी की रिकवरी के प्रयास चल रहे थे। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली की गबन के मामले में शामिल शिवा सोनी निवासी राया मथुरा और हरीश वर्मा निवासी दयालबाग आगरा चांदी को बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
इनके पास से 30 किलो चांदी भी बरामद हुई। दोनों को जेल भेज दिया गया है। शिवा सोनी पूर्व में भी जेल जा चुका है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का नकद रिवार्ड दिया गया है।
आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में अंधविश्वास में महिला को यातनाएं दी गईं। महिला पर ऊपरी चक्कर होने की बात कह कर जेठ-जेठानी उसे तांत्रिक के पास ले गए। आरोप है कि तांत्रिक ने झाड़ू से पिटाई लगाई। गर्म चिमटे से उसकी पीठ पर कई जगह दाग दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि घटना फिरोजाबाद की है। जांच की जा रही है।
वाराणसी. कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन खारिज हो गया है. उन्होंने वाराणसी से पर्चा भरा था. जांच के बाद श्याम रंगीला का पर्चा खारिज हो गया. श्याम रंगीला ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिये नामांकन रद्द होने की जानकारी दी. नामांकन पत्र में त्रुटि की वजह से उनका पर्चा खारिज किया गया.
नामांकन रद्द होने के बाद उन्होंने कहा कि ‘वाराणसी से नहीं लड़ने देंगे यह तय था, अब साफ हो गया. दिल जरूर टूट गया है, हौंसला नहीं टूटा है. आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया. मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी यहां देता रहूंगा, शायद अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है.’
ताजगंज क्षेत्र स्थित खाटू श्याम मंदिर पर श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया
आगरा के ताजगंज के गुतिला मोड़ पर दो मई को एक प्रॉपर्टी डीलर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार को पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी प्रॉपर्टी डीलर के रिश्ते में भाई हैं। बरौली अहीर के रहने वाले 25 वर्षीय विश्वदीप यादव अपने चाचा रमाकांत यादव के साथ जमीनों की खरीद फरोख्त का काम करते थे। दो मई की शाम साढ़े सात बजे विश्वदीप साइट से घर आ रहे थे। गुतिला मोड़ पर गांव के ही मनोज, दुर्गेश और उनके साथियों ने विश्वदीप के स्कूटर को रोक लिया। विश्वदीप की इन पर कुछ रकम बकाया थी। विश्वदीप ने रकम वापसी को लेकर टोका तो मनोज और दुर्गेश से विवाद हो गया। हाथापाई होने लगी। इस बीच मनोज और दुर्गेश ने विश्वदीप को जमीन पर गिराने के बाद सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। हमला करने के बाद हमलावर वहां से भाग गए। विश्वदीप की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने 5 मई को गुतिला मोड़ से रमाडा जाने वाले रिंग रोड के सर्विस रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सात मई को तीसरे हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू बरामद किया गया। पकड़े गए हत्यारोपी मनोज, हरिकेश और दुर्गेश हैं।
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के तहसील बाह क्षेत्र के ब्लॉक जैतपुर के गांव चौरंगा बीहड़ में शुक्रवार को गांव के मनसा देवी मंदिर पर सर्व समाज के लोगों की बैठक आयोजित की गई जिसमें गांव में विकास कार्य नहीं होने को लेकर चर्चा की गई तो वहीं आगरा इटावा रेलवे लाइन के नजदीक गांव होने पर भी आज तक कोई ग्रामीणों के लिए रेलवे अंडर पास नहीं बनाया गया। ग्रामीणों को करीब एक किलोमीटर दूर फेर खाकर अपने गांव तक पहुंचना पड़ता है। अगर वह रेलवे लाइन को पार करते हैं तो उनके ऊपर रेलवे पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है। जिसे लेकर वह काफी परेशान है।
आगरा के फतेहाबाद में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने जूता फेंक दिया. हालांकि इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के पक्ष में थाना डौकी क्षेत्र के माता सती मंदिर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान भीड़ से उठकर आए एक युवक ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जूता फेंका. वहीं पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए युवक को हिरासत में लिया.
धर्मेंद्र धाकड़ नाम के व्यक्ति ने स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंका था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
आगरा पुलिस ने चोरी और गुम हुए 200 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। शुक्रवार को डीसीपी सिटी सूरज राय ने इन फोन को मोबाइल स्वामियों को वापस किया गया। फोन वापस पाकर उनके चेहरे खिल उठे। बरामद फोन की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है।
आगरा पुलिस की लॉस्ट एंड फाउंड सेल लोगों के गुम हुए या चोरी हुए मोबाइलों को खोज कर वापस करने का काम करती है। कमिश्नरेट आगरा पुलिस ने दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद सिटी सर्विलांस जोन टीम ने मोबाइल बरामद किए हैं। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया है कि पुलिस ने चोरी और गुम हुए लगभग 200 मोबाइल बरामद किए हैं, और मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किए है। इन फोन की बाजार में अनुमानित की कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है।
उन्होंने कहाकि मोबाइल आज दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हो गया है। और जब किसी का मोबाइल गिर जाता है, तो उसे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसीलिए सिटी सर्विलांस की लॉस्ट एंड फाउंड सेल द्वारा विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल चोरी और गुम फोन को ट्रेस करने का काम किया जाता है। इससे पहले भी कई बार सैकड़ों फोन रिकवर कर उन्हें वापस किया जा चुका है।